टोचन किंग निशु देशवाल

  • टोचन किंग निशु देशवाल की स्टंट करते समय मौत

टोचन किंग निशु देशवाल की मौत से पूरे हरियाणा पंजाब में शौक है ट्रैक्टर मेकनिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किस वजह से निशु की मौत हुई हरियाणा के पानीपत के कुराड गांव का यूटर नीशू देशवाल दो भाइयों में सबसे बड़ा था उसकी 12वीं पास करने के बाद ही स्टंटमैन बनने की रुचि बन गई

उसकी वीडियो पर वीडियो देखकर स्टंट करने की चाह हुई पिता जयबीर किसान है तो घर में ट्रैक्टर भी था पहले निशु ने जॉन डियर ट्रैक्टर से शुरुआत की लेकिन अब निशु ने स्वराज ट्रैक्टर भी ले लिया था निशु ने कल इसी स्वराज ट्रैक्टर पर स्टंट करने के लिए गया था उसने स्टंट करने के लिए यमुना की तलहटी को चुना वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर लेकर यहीं आता था और वीडियो शूट करता था उसकी वीडियो पर लाखों व्यूअर आते थे लोगों के प्यार को देखकर दो साल पहले नीशू ने एक ट्रैक्टर और तोड़े दिन पहले एक थार गाड़ी भी खरीद ली थी अब वह दोनों ट्रैक्टर थार गाड़ी से भी स्टंट दिखाता था सोशल मीडिया पर उसके 13 लाख फॉलोअर हो चुके थे 3 साल में ही वह टोचन किंग बन गया था व अक्सर अपनी वीडियो में अपने ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर को खींचते नजर आता था आसपास के क्षेत्र के लोग उसको टोचन किंग के नाम से भी जानने लगे थे उसको हर माह youtube3 से 2 लाख रुपए मिलते थे इससे परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो गई थी डेढ़ साल पहले ही नीशू की शादी हुई थी वह पाच माह के बेटे का पिता था सोमवार को स्टंट करते हुए नीशू की जान चली गई नीशू की स्टंट करते हुए ट्रैक्टर के नीचे दबने की वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें तीन दोस्त उसकी वीडियो बना रहे हैं वह अपने स्वराज ट्रैक्टर को पिछले दो टायरों पर खड़ा कर रहा है,

नीशू ट्रैक्टर को ज्यादा रेत के अंदर ले गया यही उससे सबसे बड़ी भूल हो गई जैसे ही उसने ट्रैक्टर के आगे के दो टायर के ऊपर उठाए तो पिछले टायर रेत में गए पिछले टायर तेजी से घूमने पर यहां गहरा गड्ढा बन गया जैसे ही उसने दो टायरों को ऊपर उठाया पिछले टायर जाम हो गए ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और उसका अगला हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिर गया नीशू उसके नीचे दब गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया ट्रैक्टर मैकेनिक राजवीर ने बताया कि ट्रैक्टर को इस तरह से खड़ा करने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए ट्रैक्टर में अधिकतर भार अगली तरफ होता है यहां इंजन है ट्रैक्टर को खड़ा करने पर सारा भारत ऊपर की ओर आता है ट्रैक्टर खड़ा होते ही बैलेंस करना बहुत मुश्किल होता है पहिए आगे जाने पर ट्रैक्टर पीछे गिर सकता है यही नीशू देशवाल के साथ हुआ है ट्रैक्टर भार के कारण पीछे की ओर गिर गया और बीच से टूट गया नीशू के दोस्त बताते हैं नीशू अपने स्वराज ट्रैक्टर से ही सबसे अधिक प्यार करता था वह ट्रैक्टर को स्टंट के अनुसार मॉडिफाई भी कराता था इसी ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा था उसकी वीडियो बहुत पसंद की जाती थी जिस ट्रैक्टर से नीशू सबसे अधिक प्यार करता था उसी पर स्टंट करते हुए उस की जान चली गई नीशू को सोशल मीडिया पर टोचन किंग के नाम से जाना जाता था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *