टमाटर की खेती

­टमाटर की खेती 

भारत में सबसे ज्यादा लगाई जाने वाली फसलों में से एक फसल टमाटर लगभग भारत के सभी राज्यों के किसान भाई टमाटर की खेती करते हैं !

टमाटर

लेकिन टमाटर की खेती किसान भाइयों के लिए कितने फायदे का सौदा है ,टमाटर की फसल से गर्मी के सीजन में अच्छा उत्पादन लेने के लिए कौन से बीच हमारे पहले पॉइंट समय पर टमाटर की खेती का सही समय क्या है ,आप टमाटर की नर्सरी तीनों सीजन में लगा सकते हैं ,ठंड के सीजन में आप 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच में लगा सकते गर्मी के सीजन में आप टमाटर की नर्सरी मार्च और अप्रैल के महीने में लगा सकते हैं ,वह बरसात के सीजन आप टमाटर की नर्सरी 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में इसके अलावा आप सितंबर और फरवरी के महीने में टमाटर की नर्सरी लगा सकते हैं, सही समय जानने के बाद में आते हमारे दूसरे पॉइंट लागत 1 एकड़ टमाटर की खेती कितनी लागत है ,लागत निकलने से पहले जानते हैं ,की टमाटर की नर्सरी हम किस तरह से तैयार कर सकते हैं !

नर्सरी में त्यारी 

टमाटर की नर्सरी आप दो तरह से तैयार कर सकते पहला cocope प्रॉपर के माध्यम से जिस पर हमने डिटेल में वीडियो बनाया जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते दूसरा तरीका यह है की हम chhidkan विधि की सहायता से कराओके माध्यम से टमाटर की नर्सरी तैयार कर सकते !

कैसे त्यार करे 

अब जानते हैं ,की टमाटर की नर्सरी किस तरह से तैयार कर आप सबसे पहले ध्यान रहेगी और छिड़काव करने के बाद में इसे हम मिट्टी में अच्छी तरह से मिला दे  ! अब आप टमाटर के बीजों की बुवाई कर सकते इन बीजों के ऊपर मिट्टी की एक किसी पारस चड्ढा अगर आप इन बीजों को ज्यादा गहराई पर बोट तो आपके बीजों का जमाव अच्छी तरह से नहीं होगा ! एक एकड़ टमाटर की खेती में बीच की मात्रा लगेगी 40 से 50 गा वी सेमिनार अभिलाष के 10 ग्राम के बीच की पैकेट की कीमत 500 सीटर रुपए इस तरह हमारा 1 एकड़ टमाटर की खेती में बीच का खर्चा आएगा ! खेत की तैयारी का खर्चा आएगा ₹4000 जैविक खाद का खर्चा आएगा ₹4000 टमाटर के पौधों में हमें बंधाई करना पड़ती है ,जिसका हमारा खर्चा आएगा 24000 फंगल जनित रोगों से टमाटर की फसल को बचाने के लिए हम फंगी साइट का छिड़काव करते जिसका खर्च आएगा 1500व्हाट टमाटर की फसल में लगने वाले किट वी रोगों से बचाने के लिए इंसेंटिसाइड और पेस्टिसाइड्स का छिड़काव करते ! जिसका हमारा खर्चा आएगा 4000 वोटर सॉल्युबल फर्टिलाइजर का हमारा खर्चा आएगा 4000 रुपए प्लांट हमारा खर्चा आएगा 1150 इस माइक्रोन मल्चिंग पेपर की हमारी लागत आएगी 11000 लेबर का खर्चा आएगा ₹5000 और खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट चार्ज जाएगा 7000 खेत से मंडी तक का जो ट्रांसपोर्ट का खर्चा आएगा या पुरी तरह से निर्भर करता है ,की आपके खेत से मंडी की दूरी कितनी है ,और आपका लेबर का खर्च भी पुरी तरह से निर्भर करते हैं , की आप कितना का स्वयं करते और कितना कम आप लेबर की सहायता से करते इसलिए हमने लेबर का कर सिर्फ ₹6000 लिया है , इन सब खर्च को जोड़कर 1 एकड़ टमाटर की खेती की हमारी लागत आएगी 73650 लागत के बाद आते हैं , हमारे दूसरे पॉइंट उत्पादन एक एकड़ टमाटर की खेती से कितना उत्पादन होगा टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए सबसे जरूरी की आप पौधों का ट्रांसप्लांट करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें की हमें लाइन से लाइन के बीच की दूरी 4 फीट रखना है और एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आप एक से डेढ़ फीट रखें !

दूरी कितनी होनी चाइये

अब लाइन से लाइन के बीच की दूरी कई किसान भाई तीन से 350 फीट रखते जो की सही नहीं है ,क्योंकि हमारे पौधे की निचली सतह पर सूर्य का प्रकाश नहीं जाएगा जिस कारण आप लंबे समय तक टमाटर की फसल से उत्पादन नहीं ले पाएंगे ! इसलिए अगर आप चाहते हैं , की आप टमाटर की फसल से लंबे समय तक उत्पादन ले तो आप दो लाइन के बीच की दूरी 4 से 5 फीट के आसपास रख सकते हमें उत्पादन मिलने लगता है और अगर आपने सही किस्म के बीच का चुनाव किया है !

रोगों की रोकथाम

आपकी फसल किट और रोग मुक्त तो आप टमाटर की फसल से मिनिमम 3 महीने और मैक्स में 4 महीने तक उत्पादन ले सकते हैं इस इस तरह से हम एक एकड़ टमाटर की फसल से 250 से 300 कुंतल तक उत्पादन ले सकते हम इन दोनों का एवरेज 20080 कुंतल लेते यानी की एक एकड़ टमाटर की फसल से हमारा उत्पादन हुआ 280 को समय लागत उत्पादन के बाद में आते हमारे चौथे पॉइंट आमदनी पर एक एक टमाटर की खेती से कितनी आमदनी होती टमाटर का मंडी थोक भाव पूरे साल हमें कम और एवरेज देखने को मिलता है , पर हर साल में दो से तीन महीने से आते जब आपको टमाटर की फसल का काफी अच्छा बैंडिट हो भाव देखने को मिलता है , जैसे इस साल कई किसान भाइयों ने टमाटर को ₹40 किलो ₹50 किलो और ₹60 किलो भी बेचैन लेकिन अभी टमाटर का मंडी थोक भाव ₹5 से ₹15 के बीच में मिल रहा है ,और पूरे साथ हमें टमाटर का मंडी थोक भाव 5 से ₹15 किलो के बीच में ही मिलता है !

मंडी भाव

 

इसलिए हम इन दोनों का एवरेज 100 किलो होता है हमने एक किलो का मंडी इस तरह हमारी आमदनी हुई 210000 समय लागत उत्पादन के बाद में आते हैं ,हमारे पशुओं को प्रॉफिट कितना हुआ प्रॉफिट निकलने के लिए हम सिंपल कूल आमदनी में से लागत तो जो आंकड़ा हमें मिलेगा वह हमारा प्रॉफिट है और हमारी लागत आई थी ! 73650 इस तरह हमारा प्रॉफिट हुआ ₹36350 जो की काफी अच्छा है अब वीडियो के अंत में जानते हैं की गर्मी के सीजन के लिए हमें टमाटर के कौन से बीच का चुनाव करना चाहिए तो आप गर्मी के सीजन में टमाटर के लिए आप तीनों सीजन में सेमिनार अभिलाष के बीजों की बुवाई कर सकते सेमिनार्स अभिलाष वैसे तो हाइब्रिड किस्म पर इसके फलों में एक देसी टच आता है जिस कारण इसका मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है इसके साथ ही बहुत से किसान भाइयों ने यह नोटिस किया है की सेमिनार अभिलाष में प्रॉब्लम नहीं जनता साहू बत्तीसी इस वैरायटी को मार्केट में आए 3.30 साल हुए आप इस वैरायटी का उपयोग तीनों सीजन में कर सकते वह इसके फलों का आकर से रहता है और इस पर नंबर ऑफ फल ज्यादा आते और इसके पौधे की हाइट 5 से 6 फीट तक चली जाती है ,

इसका छिलका मोटा होने के कारण ट्रांसपोर्ट में कोई परेशानी नहीं आती आप इजीली एक जगह से दूसरी जगह पर इसे ट्रांसफर कर सकते हैं , सेमिनार्स मणि इसके बीजों का चुनाव आप गर्मी और बरसात के सीजन में कर सकते हैं , हमारी लास्ट वैरायटी है ,जिसके बीजों का चुनाव आप गर्मी के सीजन में कर सकते वह है नामधारी सीड्स की 426 के बीजों का चुनाव आप गर्मी के सीजन में कर सकते !  धन्यवाद 

khetikare

Share kare

Thank You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *