मक्के की खेती गर्मी के मोसम में

मक्के की खेती
मक्के की बिना सिचाई की खेती खरीफ के मौसम में होती है,   सिंचाई साधनों के साथ मक्के की खेती साल भर  की जा सकती है,  जनवरी ~ फरवरी मौसम में मक्का की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है !
जल ~ वायु
मक्का एक ग्रीष्मकालीन फसल है, सभी अवस्थाओं में तापमान लगभग 200 से 250 डिग्री सेन्टीग्रेट के आसपास होने चाहिए ! पकते समय गर्म तथा शुष्क वातावरण उपर्युक्त होता है, पाला इस फसल के लिये हानिकारक हो सकता है ! पाले का इस पर बुरा पराभव पड़ता है !

मिट्टी कैसी होनी चिये

इसके लिए चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है, जिसमे पदावार बहुत  अच्छी होती है ! इसके लिए जल भराव वाली मिटी उपयुक्त नहीं होती इसलिए जल बराव वाली मिट्टी उपयुक्त नहीं होती ! इसलिए जल बराव वाली जगह पर इसकी खेती नहीं करनी  चाइए !

बुआई कब कब की जाती है !

गर्मियों में इसकी बुआई जून से लेकर जुलाई तक होती है !

और सर्दियों में बुआई नवंबर से जनवरी तक की जाती है ,

खेत की त्यारी। बोने से पहले

खेत को जोतने से पहले अच्छी तरह से त्यार करना चिये जिसे पदावार अच्छी हो ! इक्से लिये खेत में 2 से 3 बार हैरो निकालनी चिये और उसके बाद 2 बार कल्टीवेटर निकालना चिये !

कुछ उन्नत किस्मे 

विवेक मक्का हाईब्रिड 27. गंगा ~ 4. गंगा~11. डेक्कन~103.वी.एल.~42।

कटाई 
फसल की कटाई दूध भरने वाली अवस्था में होती है ! क्योकि इस स्थिति में परोटिन की मात्रा अधिक पाई जाती  है !

अधिक जानकारी के लिए आप कॉमेंट कर सकते है या फिर हमे ईमेल कर सकते है ! थैंक्यू किसान भइयो !

Khetikare.com

Share Kre Kheti Kare

Thank You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *