फसलों पर शराब का स्प्रे के फायदा और नुकसान किसान भाईयो अभी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में शराब का स्प्रे किया जा रहा बहुत से किसान शराब को गन्ना और बैगन की फसलों पर उपयोग करते हैं ताकि ज्यादा पैदावार हो सके alcohol का प्रयोग कीटनाशक के तोर पर भी किया जाता है
शराब के प्रयोग का सही तरीका :-
फसलों मे हमेशा 5% से कम ही शराब का प्रयोग करना चाहिए यानी अगर आपको एक बोतल यानि कि 750ml शराब का प्रयोग आप 750 litre पानी मे करेगे जो 1% के बराबर होगा और अच्छे से समझे तो एक टंकी मे मान लो 15 लिटर पानी मे आप 10-15 ml ही शराब मिलाए, आप हर टंकी के साथ शैम्पू का छोटा पैकेट डाल ले जिससे फैलाव अच्छा होगा, फसल पर प्रयोग करने से पहले आप कुछ पौधों पर मिश्रण को प्रयोग कर ले
शराब के प्रयोग का फायदा:-
यह उपयोगी हो सकता है अगर शराब को ज्यादा पानी के साथ मिलाया जाता है तो कुछ किसान भाईयो ने पाया है कि आलू की जिस फ़सल पर शराब डाली गयी है उसके आलू ज्यादा मोटे बने हैं जबकि दूसरे आलू छोटे मिले, शराब का प्रयोग insecticide के तोर पर mili bug spider, मक्खी को दूर करने में किया जाता है
Methanol का 30 % का प्रयोग खेत की हरियाली लाता है और इससे पेदावर भी बढ़ती है य़ह फसलों मे कार्बन डाई आक्साइड की तरह काम करता है
शराब के प्रयोग के नुकसान :-
इथेनॉल पौधों की वृद्धि को रोकता है। जब फूलों पर इथेनॉल लगाया जाता है, तो scientists ने नोट किया कि अगर इथेनॉल के 5 प्रतिशत घोल से पानी पिलाया जाता है, तो पौधे की वृद्धि धीमी हो जाती है। जब 10 प्रतिशत अल्कोहल का घोल लगाया जाता है, तो पौधा तनावग्रस्त हो जाता है और 25 प्रतिशत अल्कोहल के घोल से पौधा मर जाता है।
पौधों की जड़ों मे शराब डालने पर उनमे dehydration भी हो सकती है जिससे पौधा मर भी सकता है इसलिए शराब की concentration या घोल अच्छी तरह मिलाना चाहिए
शराब + शैम्पू +नीम ऑइल का प्रयोग फसलों की ग्रोथ और उपज बढ़ाने में भी लाभ दायक है य़ह कीटनाशक के तोर पर भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसका प्रयोग तभी करे जब दूसरे कोई दवाई काम नहीं कर रहीं हो क्योंकि कई बार साल्ट को बदलने से कीड़े, पेस्ट, मक्खी, मच्छर मारे जा सकते हैं
Comments on “फसलों पर शराब का स्प्रे के फायदा और नुकसान ज्यादा फल और उपज, जानिए सही जानकारी”