HARYANA Budget 2022-2023
HARYANA Budget किसानो को दिया बड़ा तोहफा कर मुक्त मनोहारी बजट, HARYANA Budget 2022
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1.77 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. अबकी बार ज्यादा पैसो का बजट पेश किया गया है
आइए जानते हैं कहा पर कितना रुपये का बजट पेश किया गया है
श्रम (HARYANA Budget 2022-2023)
- श्रमिकों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए पानीपत, सोनीपत, अम्बाला, हिसार, रोहतक और जींद में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं।
- प्रदेश में 100 बिस्तरों वाले 6 ई. एस. आई. अस्पतालों और 14 ई. एस. आई. औषधालयों की स्थापना । बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा।
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बाल श्रम पुनर्वास केन्द्र
- प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद और पानीपत में 4 नये स्कूल खोलने का निर्णय।
- ESIC औषधालयों में X-ray मशीन , लैब व उपकरण की सुविधा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (HARYANA Budget 2022-2023)
- मानसिक दिव्यांगों के लिए अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह की स्थापना।
- एड्स पीड़ितों को 2250 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता।
- डॉ० अम्बेडकर मेघावी छात्र योजना में 4 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार शामिल
- ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी में 20,000 नये घरों का निर्माण।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति (HARYANA Budget 2022-2023)
- पात्र परिवार जिनके पास BPL या OPH . राशन कार्ड नहीं है, उन्हें PDS के. लाभार्थियों में शामिल करने का लक्ष्य
- उचित मूल्य की दुकानों को सांझा सेवा केन्द्रों के रूप में कार्य करने का विकल्प।
खेल एवं युवा मामले (HARYANA Budget 2022-2023)
- ओलंपिक में देश के एक-तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते।
- राष्ट्रीय खेल संस्थान की तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा राज्य खेल संस्थान की स्थापना।
- प्रदेश में 1100 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य।
- खेल अकादमी’ योजना में 10 Day boarding और आवासीय अकादमियां खोलने का लक्ष्य।
- रोजगार में मदद के लिए 1,000 युवाओं को साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण।
- हरियाणा को मिली चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी
सैनिक एवं अर्ध सैनिक(HARYANA Budget 2022-2023)
- राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिक बलों को पंजीकृत करके पूर्व सैनिकों के समान लाभ देने का निर्णय।
- सभी जिलों में एकीकृत सैनिक एवं अर्ध सैनिक सदन खोलने का निर्णय ।
पर्यटन, पुरातत्व, कला एवं संस्कृति( HARYANA Budget 2022-2023)
- सिखों की राजधानी लौहगढ को पर्यटन केन्द्र के रूप में उभारने के लिए एक सिख हैरिटेज संग्रहालय व एक मार्शल आर्ट संग्रहालय की स्थापना।
- गुरुकुल, झज्जर के स्वामी ओमानन्द जी के नाम पर राजकीय संग्रहालय की स्थापना।
- प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में हैरिटेज कार्नर स्थापित करने का लक्ष्य
- सरस्वती को पुनः धरा पर लाने के लिए आदिबद्री में सोम नदी पर बांध का निर्माण।
- सूरजकुंड में नवम्बर मास में एक और शिल्प मेला आयोजित करने का निर्णय।
- जिला फतेहाबाद के कुणाल में पूर्व हड़प्पा स्थल पर संग्रहालय की स्थापना।
शासन व लोक प्रशासन ( HARYANA Budget 2022-2023)
- बीमा कवर प्रदान करने के लिए हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना ।
- ऐसे कर्मचारी अपनी सेवा के दौरान कम से कम 70 % दिव्यांग हो जाते हैं, उन्हें एक्स ग्रेशिया के नियमों के तहत अनुकंपा आधार पर नियुक्ति
पुलिस (HARYANA Budget 2022-2023)
- प्रदेश के 381 पुलिस स्टेशनों व 357 पुलिस चौकियों में CCTV कैमरे लगाने का लक्ष्य।
- प्रदेश में 21 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य।
- हरियाणा पुलिस में महिलाओं का प्रतिधित्व 15 प्रतिशत करने के लिए 1000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती का निर्णय।
- पुलिसकर्मियों के लिए 2000 नए मकान बनाने का लक्ष्य।
औद्योगिक विकास (HARYANA Budget 2022-2023)
- IMT के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान।
- IMT सोहना में 662 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण कलस्टर की स्थापना को मंजूरी।
- इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रोत्साहन नीति’ ।
- MSME उद्योगों को प्राकृतिक गैस पर एकत्रित VAT पर 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति ।
- NCR में MSME के बॉयलरों को स्वच्छ ईंधन में बदलने के लिए 15 लाख रुपये तक अनुदान ।
- निर्यात को बढावा देने के लिए माल ढुलाई सब्सिडी ।
- गैर-जोखिम उद्योगों का अग्नि सुरक्षा निरीक्षण 3 वर्षों में एक बार।
- परम्परागत उद्योगों के पुनः उद्धार के लिए राज्य लघु पुनरुत्थान योजना कोष’ की पहल ।
- छोटे व्यापारियों के प्रोत्साहन के लिए ‘लघु उद्यमिता सहायता कोष’ की स्थापना । हर जिले में साल में एक बार जिला व्यापार मेलों का आयोजन।
लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) (HARYANA Budget 2022-2023)
- प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अण्डरपास बनाने का लक्ष्य
सिंचाई एवं जल संसाधन (HARYANA Budget 2022-2023)
- गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए 5000 रिचार्ज बोरवैल के निर्माण का लक्ष्य।
- माइनरों पर पुलों के निर्माण के लिए दूरी का मानदंड 1,000 मीटर से कम करके 500 मीटर।
- पक्के खालों की मरम्मत के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई की शर्त में ढील
- ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रति बूंद अधिक फसल’ घटक में 1214 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान।
- नूंह और गुरुग्राम जिलों की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 200 क्युसिक क्षमता की मेवात फीडर नहर का निर्माण करने का निर्णय।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (HARYANA Budget 2022-2023)
• जल जीवन मिशन के तहत 19 जिलों में घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूरा शेष 3 जिलों-जींद, पलवल में नूंह में जल्द होगा पूरा
विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा (HARYANA Budget 2022-2023)
- औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार व उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश।
- जिन सरकारी भवनों में बिजली की मांग 10 किलोवॉट या उससे अधिक है, उनमें अगले दो वर्षों में रूफ टाप या अन्य सौर प्रणालियों से बिजली का प्रावधान।
- सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम’ लागू करने का निर्णय |
- प्रदेश में 75 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 एच.पी. तक के 50,000 सोलर पंप
- गांवों में जैव ऊर्जा संयंत्रों के लिए ‘ मैचिंग ग्राण्ट स्कीम
- प्रदेश के 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, शेष गांवों में वित वर्ष 2022-23 में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने का लक्ष्य ।
परिवहन (HARYANA Budget 2022-2023)
- रोडवेज बेड़े में 2,000 नई बसें जोड़ने का लक्ष्य।
- सभी बसों में इलेक्ट्रोनिक टिकट प्रणाली।
- लोगों को प्वाइंट-टू-प्वाइंट परिवहन सुविधा के लिए नई ‘मैक्सी कैब’ नीति।
- गुरुग्राम के खेड़कीदौला में मल्टी मॉडल सुविधा युक्त नये ‘बस पोर्ट’ की स्थापना।
नागरिक उड्डयन (HARYANA Budget 2022-2023)
- फ्लाइंग प्रशिक्षण हेतु ण प्राप्त करने के लिए क्रेडिट गांरटी योजना।
- करनाल व भिवानी हवाई पट्टियों की लम्बाई 3000 फुट से बढाकर 5000 फुट करना।
- नारनौल में हवाई पट्टी पर’ नाइट लैडिंग’ की सुविधा।
बाल विकास (HARYANA Budget 2022-2023)
- आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए बाल संवर्धन प्रणाली।
- ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना’ योजना का लाभ अब दूसरे बच्चे पर भी
कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण (HARYANA Budget 2022-2023)
- गुरु -शिष्य योजना के तहत 25000 गुरु व 75000 शिष्यों सहित एक लाख व्यक्तियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य
- सरकारी कालेजों व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कौशल प्रशिक्षण व प्रमाणन को शामिल करने का निर्णय ।
- औद्योगिक क्षेत्रों में ‘दोहरी ट्रैक प्रणाली के तहत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र ।
- ‘दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली से 44 नई ट्रेड यूनिट्स को जोड़ना।
रोजगार (HARYANA Budget 2022-2023)
- निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 200 रोजगार मेलों का लक्ष्य।
- अगले 2 वर्षों में 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण व प्लेसमेंट दिलवाने के लिए ‘हरियाणा विदेश रोजगार प्लेसमेंट सैल’ की स्थापना
- अनुबंधित मानव शक्ति को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन (HARYANA Budget 2022-2023)
- प्रदूषण कम करने के लिए हर जिले में हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने का लक्ष्य।
- प्रमुख पर्यावरणविद् श्री दर्शन लाल जैन के नाम पर 3 लाख रुपये तक का पुरस्कार ।
- प्रदेश में 100 वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र ।
वन
- ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ईको-टूरिज्म नीति’ ।
- हर वृक्ष की गिनती के लिए वृक्ष-गणना और जियो टैगिंग
- कालका से कलेसर तक 150 कि.मी. लम्बी ‘नेचर ट्रेल’ की स्थापना
- प्रदेश में 10 नई हाइटेक नर्सरियां विकसित करने का निर्णय।
शिक्षा
- ॐ नूंह में नये बहु-विषयक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना।
- बेटियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा के लिए ‘साथी’ योजना।
- ‘स्कूल हेल्थ कार्ड कार्यक्रम के तहत 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
- अगले तीन वर्षों में 362 नये संस्कृति मॉडल स्कूल।
- कौशल को बढ़ावा देने के लिए एस. टी. ई. एम. लैब की स्थापना।
- 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषयवार ओलंपियाड व पुरस्कार ।
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट। सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए ट्विनिंग प्रोग्राम।
- शैक्षणिक संस्थान नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हैडमास्टर, हैड टीचर व प्राचार्य का प्रशिक्षण।
- प्राचीन भाषाओं और हस्तलिपि में सीखने, अध्ययन और शोध को प्रोत्साहित करने हेतु अनुदान।
- उन्नत एवं उभरती प्रोद्योगिकियों में शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने के लिए मानेसर में ‘इंस्टीच्युट ऑफ इमर्जिंग टेक्नॉलाजी की स्थापना।
स्वास्थ्य
- उप-मण्डलीय अस्पतालों को ऑक्सीजन सुविधा सहित 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड करना।
- वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक वाले परिवारों को ‘आयुष्मान भारत योजना का लाभ।
- वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक वाले परिवारों के 70 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों को‘ आयुष्मान भारत योजना का लाभ।
- अस्पतालों को ‘ आयुष्मान भारत योजना’ के इलाज की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर।
- वार्षिक आय 1.80 लाख तक वाले परिवारों को 2 वर्ष में एक बार निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच सुविधा।
- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें सरकारी सेवा के डॉक्टरों हेतु आरक्षित।
HARYANA Budget 2022-2023
-
- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 40 प्रतिशत सीटें
- सरकारी सेवा के डॉक्टरों हेतु आरक्षित।
HARYANA Budget 2022-23 बजट
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में विश्राम सराय की सुविधा।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक कॉर्नर।
- छोटे कस्बों और बड़े गांवों में अस्पताल व नर्सिंग होम खोलने पर 3 वर्ष तक ऋण के व्याज में 2 प्रतिशत की छूट।
- हर खण्ड में टी. बी. जांच के लिए मॉलिक्यूलर टैस्टिंग लैब की सुविधा।
- गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल युनिटस शुरू करने का निर्णय।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान (HARYANA Budget 2022-2023)
- PGIMS, रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा।
- कैथल, सिरसा और यमुनानगर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य आरम्भ।
- पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा।
- जींद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेजों के साथ नये नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय।
- तकनीकी विश्वविद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर चिकित्सा प्रौद्योगिकी व जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग में संयुक्त डिग्री शुरू करने का निर्णय ।
ऐलोपैथी और आयुष उपचार पद्धतियों के लिए संयुक्त अनुसंधान केन्द्र की स्थापना
- सभी जिला नागरिक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में विश्राम सराय की सुविधा।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक कॉर्नर।
- छोटे कस्बों और बड़े गांवों में अस्पताल व नर्सिंग होम खोलने पर 3 वर्ष तक ऋण के व्याज में 2 प्रतिशत की छूट।
- हर खण्ड में टी. बी. जांच के लिए मॉलिक्यूलर टैस्टिंग लैब की सुविधा।
- गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल युनिटस शुरू करने का निर्णय।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान (HARYANA Budget 2022-2023)
- PGIMS, रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा।
- कैथल, सिरसा और यमुनानगर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य आरम्भ।
- पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा।
- जींद, भिवानी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेजों के साथ नये नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय।
- तकनीकी विश्वविद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों के साथ मिलकर चिकित्सा प्रौद्योगिकी व जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग में संयुक्त डिग्री शुरू करने का निर्णय ।
- ऐलोपैथी और आयुष उपचार पद्धतियों के लिए संयुक्त अनुसंधान केन्द्र की स्थापना
May I simply say what a relief to uncover somebody that really understands what theyre discussing over the internet. You certainly know how to bring a problem to light and make it important. More and more people really need to check this out and understand this side of the story. I was surprised that youre not more popular because you certainly have the gift.