02-02-2022 आज का मंडी भाव, नरमा कपास में गिरावट, रूस यूक्रेन के बीच युद्ध से कॉटन मन्दी
नमस्कार किसान भाईयो आज नरमा के हल्का उछाल देखने को मिल रहा है वही सरसों की आवक भी अब जोर पकड़ती जा रहीं हैं रूस यूक्रेन के बीच युद्ध से कॉटन में 2000 रुपये का नुकसान हुया हैं सरसों के उत्पादन में हालाकि कमी बतायी जा रही है लेकिन अभी बार सरसों की कि बम्पर उत्पादन होगा ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है
आइये जानते हैं क्या रहे हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडलियों के ताजा भाव :-
आदमपुर अनाज मंडी भाव:
• नरमा का ताजा भाव 9481 रुपये,
• कपास का ताजा भाव 7102 रुपये,
•सरसों का ताजा भाव 6920 रुपये,
• ग्वार का ताजा भाव 5572 रुपये,
सिरसा अनाज मंडी भाव
• नरमा का ताजा भाव 9991 रुपये,
• ग्वार का भाव 5530 रुपये,
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव
• नरमा का ताजा भाव 9881 रुपये,
• ग्वार का भाव 5370 रुपये,
• चना का भाव 4740 रुपये,
- मूंग का भाव 6320 रुपये
• मुगफली का ताजा भाव 4710 रुपये,
सिवानी अनाज मंडी भाव
• चना का ताजा भाव 4920 रुपये,
• सरसों का ताजा भाव 6630 रुपये,
- ग्वार का ताजा भाव 5681 रुपये,
- मुंग का भाव 6252रुपये,
संगरिया मंडी भाव
• नरमा का ताजा भाव 10135 रुपये,
• ग्वार का ताजा भाव 5560 रुपये,
गोलूवाला अनाज मंडी का भाव
• नरमा का ताजा भाव 10231 रुपये,
• ग्वार का भाव 5451 रुपये,
- मूंग का भाव 6220 रुपये,
नोहर अनाज मंडी भाव:
• गुवार का ताजा भाव 5580 रुपये,
• चना का भाव 4834 रुपये, ,
• सरसों का ताजा भाव 6800 रुपये,
- मूंग का भाव 6674 रुपये,
- नरमा का ताजा भाव 9448 रुपये,
• कपास का ताजा भाव 7751 रुपये,
श्री गंगानगर अनाज मंडी में भाव:
• ग्वार का ताजा भाव 5561 रुपये,
• चना का ताजा भाव 4570 रुपये,
- मूंग का भाव 6445 रुपये,
• नरमा का ताजा भाव 9895 रुपये
भट्ट मंडी में आज:
• नरमा का ताजा भाव 9300 रुपये
• ग्वार का भाव 5131 रुपये,
• मूंगफली का भाव 4700 रुपये,
सादुलशहर अनाज मंडी भाव
• नरमा का ताजा भाव 9931 रुपये,
• ग्वार का भाव 5561 रुपये,
• मुंग का ताजा भाव 5910 रुपये,
हनुमानगढ़ अनाज मंडी में आज
• नरमा का भाव 10120 रुपये
• ग्वार का भाव 5530 रुपये
बीकानेर अनाज मंडी का भाव
• चना का ताजा भाव 4830 रुपये
- मुंग का भाव 6500 रुपये
- मूंगफली का भाव 5800 रुपये
• ग्वार का ताजा भाव 5750 रुपये
रावतसर अनाज मंडी में आज
• नरमा का ताजा भाव 9940 रुपये,
• ग्वार का ताजा भाव 5475 रुपये
• सरसों का भाव 6910 रुपये
माधोपुर मंडी भाव
• बाजरा का ताजा भाव 1990 रुपये,
• मूंगफली का ताजा भाव 7000 रुपये,
• ग्वार का ताजा भाव 5550 रुपये,
नागौर मंडी भाव आज :-
- जीरा का ताजा भाव 20800 रुपये,
• सरसों का ताजा भाव 6500 रुपये
• ग्वार का भाव 5900 रुपये,
- मुंग का भाव 7050 रुपये,
सादुलपुर (चुरू) मंडी का ताजा भाव:
- गुआर का भाव 5660 रुपये,
- चना का भाव 4825 रुपये,
- मुग का ताजा भाव 6300 रुपये,
- नई सरसों का भाव 6650 रुपये,
•पुरानी सरसों का भाव 6600 रुपये,
जोधपुर मंडी का भाव :-
- मूंगफली का भाव 5541 रुपये,
• मोठ का भाव 5300 रुपये,
• कपास का ताजा भाव 9000 रुपये,
• ग्वार का भाव 5580 रुपये,
- जीरा का ताजा भाव 21700 रुपये,
• सरसों का भाव 6670 रुपये,
किसान भाईयो मंडलियों में भाव लगातर ऊपर नीचे होते रहते हैं आप जब भी मंडलियों में अपनी फ़सल को लेकर जाए तो भाव की तसल्ली जरूर कर ले
रूस और यूक्रेन में निरंतर गहरा रहे युद्ध के चलते इन देशों से निर्यात होने वाले सूरजमुखी तेल का कारोबार प्रभावित हो रहा है और अधिकतर देशों के लिए निर्यात रुका हुआ है। इस कारण से सोया और पाम तेल के साथ-साथ दूसरे खाद्य तेलों की तरफ मांग निकलने से खाद्य तेलों का बाजार निरंतर तेजी की ओर है।
सरसों के तेल प्लांटों द्वारा सरसों दाना के ऊंचे भाव पर की जा रही खरीदी का संकेत है कि भारतीय तेल उद्योग के पास अधिक मात्रा में सरसों का तेल स्टॉक में नहीं है। अभी केवल नई फसल का दबाव है और जैसे ही फसल की आवक कमजोर होने लगेगी सरसों के तेल के भाव में काफी अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है।