बिजली संकट ( power crisis) – पानीपत मे 3 दिन का कोयला मौजूद, भारत मे एतिहासिक बिजली संकट
देश मे ज्यादा गर्मी का समय चल रहा है हरियाणा, पंजाब, up, तमिलनाडु, राजस्थान के साथ साथ 14 राज्यों मे बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा ऐेसे मे सरकार राज्यों की मदद के लिए कोयला भेज रहीं हैं जिसके लिए 657 लोकल ट्रेन को रद कर दिया है
केंद्र सरकार ने कहा कि रूस से गैस की आपूर्ति नहीं हो रहीं हैं जिससे कोयले की ज्यादा डिमांड हो गयी है लेकिन अभी भारत मे 10 दिन के कोयले का स्टॉक मौजूद हैं
पानीपत थर्मल में सिर्फ 3 दिन का कोयला मौजूद –
हरियाणा के पानीपत जिले के थर्मल मे कोयले की supply कम हो गयी है आगे की बात करे तो जल्दी ही कोयला नहीं पहुँचता है तो अगले 3 दिन मे कोयला खत्म हो जाएगा कुछ दिन पहले यहा 3 रेक पहुंचे थे लेकिन अभी केवल 3 युनिट ही चल रहीं हैं लेकिन अभी कोयले की क्वालिटी बहुत खराब आ रहीं हैं
Pm kisan samman nidhi yojana ekyc kaise kare अपने मोबाइल से
गर्मी के कारण बिजली की डिमांड ज्यादा हो गयी है और उत्पादन कम हो गया गांव मे 8-10 घंटे का कट लग रहा है शहरों में भी 6-8 घंटे के कट लग रहे हैं
कितना कोयला बचा है –
देश के 173 यूनिट मे से 106 मे केवल 25 % से भी कम कोयले का स्टॉक बचा हुआ है देश को रोजाना 22 लाख ton कोयला चाहिए लेकिन अभी सिर्फ 16 लाख ton ही मिल रहा है इसी कारण से up, हरियाणा मे बिजली संकट गहरा गया है
दिल्ली मे भी बिजली संकट –
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पर भी बिजली संकट के बादल छा गए हैं दिल्ली के सीएम ने कहा कि अभी तक दिल्ली मे बिजली संकट की कोई समस्या नहीं आई लेकिन दूसरे मे बिजली संकट को देखते हुए हमे साथ मिलकर इस समस्या का समाधान ढूँढना होगा दिल्ली के लगे राज्य उत्तर प्रदेश में भी बिजली की ज्यादा समस्या चल रहीं हैं गर्मी मे up मे बिजली की माग 21 हजार मेगावाट हैं जबकि उपलब्ध केवल 19 हजार मेगावाट की है
बिहार मे भी बिजली संकट बिहार मे 1200 – 1400 मेगा वाट की खरीद होती है लेकिन अब केवल 100 मेगावाट बिजली भी नहीं मिल पा रहीं हैं
क्या कारण है बिजली संकट का –
राज्यों का कहना है कि ज्यादा बिजली की डिमांड से कोयले की बहुत ज्यादा कीमत हो गयी है राज्यों का कहना है कि इतना महंगा कोयला खरीदा नहीं जा सकता है आंध्र प्रदेश मे कोयले के ज्यादा भाव के कारण 2 ऑर्डर को रद कर दिया है
अभी कुछ इलाक़ों मे तेज हवा के कारण मौसम मे थोड़ी ठंड हुई है जिससे बिजली की डिमांड मे हल्की कमि आई है लेकिन फिर भी कोयला की कमी को जल्दी ही पूरा करना होगा नहीं तो य़ह संकट पूरे भारत मे फैल जाएगा
देश के पांच राज्य जहा बिजली का सबसे कम रेट :-
1 दमन और दिव मे बिजली रेट 1.71 रुपये पर यूनिट
2.दादर नगर हवेली मे 1.93 रुपये पर यूनिट
3.गोवा मे बिजली भाव 2.43 रुपये युनिट
4 पांडिचेरी मे बिजली 2.84 रुपये युनिट
5.जम्मू कश्मीर मे बिजली 2.94 रुपये युनिट
Baigan ki kheti – बैंगन की खेती की पूरी जानकारी in हिन्दी
कोयला मंत्री जोशी का कहना है कि कोई घबराने की जरूरत नहीं है कंपनी के पास अभी भी 73 लाख ton कोयला मौजूद हैं जबकि ऊर्जा संयंत्रों के पास 22 लाख ton केंद्र सरकार बिजली संकट पर नजर बनाए हुए हैं केंद्र सरकार का कहना है कि
राज्यों को अगले 3 साल तक कोई बिजली संकट ना आए उसके लिए कोयले का ज्यादा आयात करना चाहिए हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई हैं शहर और गांव मे 12-18 घंटे का बिजली कटौती हो रहीं वही गुजरात से 2021 मे हुए समझौते के अनुसार 1424 मेगावाट बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रहीं हैं news
Comment on “बिजली संकट ( power crisis) – पानीपत मे 3 दिन का कोयला मौजूद, भारत मे एतिहासिक बिजली संकट”