फसल सुरक्षा मिशन किसानो को मिलेगा 48 हजार का अनुदान पहले 20 हजार किसानो को मिलेगा लाभ
फसल सुरक्षा मिशन किसानो को आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है ऐेसे मे राजस्थान की गहलोत सरकार किसानो की समस्या को दूर करने के लिए फसल सुरक्षा मिशन के तहत किसानो को आर्थिक लाभ पहुचने के लिए तार बंदी पर 50-60 % तक का अनुदान दे रहीं हैं जिससे किसान आसानी से तारबंदी कर सकते हैं लेकिन इसका फायदा केवल 20 हजार किसानो को मिलेगा पहले आओ पहले पाओ का फंडा है फसल सुरक्षा मिशन Registration 30 मई से शुरू होंगे आप सभी जल्दी ही अपना आवेदन कर सकते हैं फसल सुरक्षा मिशन के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी उसे ध्यान से पढ़े
Urea DAP का नया रेट किसानो को सरकार का तोहफा
सरकार राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, राज्य योजना, NMEO (राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजनांतर्गत खेतों में कांटेदार हैं। तारबंदी/चैनलिंक कराने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से अनुदान ले रही हैं। योजना के तहत वर्ष 2022-23 के भौतिक लक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।
कोन कर सकता है आवेदन
व्यक्तिगत आवेदन करने वाले एक किसान के पास एक ही जगह न्यूनतम 1.5 हैक्टेयर कृषि भूमि (6 बीघा) राजस्व record अनुसार होना आवश्यक हैं। सामूहिक रूप से 2 या अधिक किसानों के नाम एक ही जगह न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर
केसे करे आवेदन
1.नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर 6 माह से पूर्व की नवीनतम जमाबंदी, नक्शा ट्रेश, लघु सीमांत प्रमाणपत्र जनाधार कार्ड, aadhar card, bank passbook , एक रंगीन photo सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
2.राज किसान साथी पोर्टल पर 30 मई से online आवेदन कर मूल पत्रावली सम्बंधित कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं
सभी किसानो नहीं मिलेगा इसका लाभ
जिले को आवंटित भौतिक लक्ष्य के अनुसार राज किसान साथी पोर्टल पर प्राप्त Online आवेदनों की बाहर रखा गया है। फसल सुरक्षा मिशन में ‘पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छंटनी की जाएगी। विभाग द्वारा मौके पर कार्य का जाकर खेत का निरीक्षण किया जाएगा किया जाएगा। उसके बाद ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी। उसके बाद ही तारबंदी का कार्य पूरा होगा
क्य़ा क्या शर्तें रखी गयी है
- फसल सुरक्षा मिशन व्यक्तिगत आधार पर एक किसान को min. 1.5 हेक्टेयर भूमि में max. 400 मीटर रनिंग लंबाई पर 40 हजार रुपए या लागत का 50 % अनुदान देय है।
2.छोटे किसान को लागत का 60 % या अधिकतम 400 मीटर रनिंग लम्बाई के लिए 48000 रुपए का अनुदान मिलेगा।
3.समूह में दो या अधिक कृषकों द्वारा min. 1.5 हेक्टेयर भूमि पर तारबंदी करने पर प्रति कृपक max. 400 मीटर रनिंग के लिए लागत का 50 फीसदी या max. 40000 रुपये का अनुदान
किसको नहीं मिलेगा लाभ –
चारागाह भूमि, धार्मिक ट्रस्ट, सरकारी संस्थान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
फसल सुरक्षा मिशन आवेदन के लिए क्या चाहिए
1. अनुदान आवेदन के साथ कृषक को जमाबंदी की नकल देनी होगी जो कि 6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो।
2. कृषक को अनुदान हेतु जनआधार कार्ड संख्या व बँक पासबुक की प्रति देना अनिवार्य होगा।
किसानो के लिए महत्वपूर्ण सूचना –
खाद खरीदते समय रखे कुछ बातों का ध्यान –
1. सभी किसान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें।
2.किसान कृषि आदान संबंधित किसी भी प्रकार का बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक ऑनलाइन नहीं मंगा कर ऑनलाइन होने वाली संभावित ठगी से बचें।
3.किसी प्रकार का कृषि आदान खरीदते समय अधिकृत विक्रेता से बिल अवश्य प्राप्त करें।
4.कृषि आदानों का उपयोग करते समय इसकी निर्धारित मात्रा एवं सही आदान का ही प्रयोग करें, ताकि होने वाले अपव्यय से बचा जा सके।
राजस्थान सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी किसानो को आर्थिक लाभ पहुचने का निरंतर प्रयास कर रहीं जेसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान मान धन योजना के तहत किसानो को लाभ पहुंचाया जा रहा