तरबूज की खेती करने का तरीका, जानिए मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा
नमस्कार किसान भाईयो आज बात करते हैं तरबूज की खेती करने का तरीका तरबूज फ़रवरी महीने में उगाई जाने वाली एक अच्छी फ़सल है बहुत से इलाक़ों मे जेसे नदी के किनारे उत्तर प्रदेश मे इसकी बुआई कर दी है अगर आप भी तरबूज लगाना चाहते हैं तो तरबूज की खेती करने का तरीका जान ले
तरबूज की प्रमुख किस्म :-
सुगर बेबी, दुर्गापुर केसर, अर्को मानिक, दुर्गापुर मीठा, काशी पीताम्बर पूसा वेदनान्यू, हेम्पशायर मिडगट
तरबूज की खेती करने का तरीका में सबसे पहले मिट्टी और समय :-
नदियों के किनारे इसकी खेती सीमित टाइम में की जाती है. क्योंकि जब बारिश रुक जारी है और नदियों में पानी काफी कम हो जाता है. उस टाइम इसकी खेती की जाती है तरबूज की खेती करने का तरीका में तरबूज को आप गर्मी स्टार्ट होने से पहले बुआई कर ले फरवरी महीना सबसे उपयुक्त है
तरबूज की खेती 60 – 70 दिन मे तयार हो जाती है तरबूजे के लिए रेतीली तथा रेतीली दोमट भूमि सबसे अच्छी होती है भूमि का PH 6 – 7 होना चाहिए लम्बी जाति बढ़ने वाली के लिए 3 मी. कतारों की दूरी रखते हैं तथा थामरों की आपस की दूरी 1 मीटर रखते हैं । तरबूज की खेती में पौधे से पौधे की दूरी 3 फीट वही रो से रो की दूरी 4.5 फीट तक होनी चाहिए
तरबूज की खेती में एक एकड़ मे लागत :-
तरबूज की खेती करने का तरीका में बीज का खर्च सबसे ज्यादा आता है तरबूज की खेती हम दो तरह से बुआई कर सकते हैं पहला सीधा बीज़ खेत मे डाल कर जिसका खर्च करीब 10000 रुपये तक आएगा एक एकड़ भूमि में 400 ग्राम बीज की ज़रूरत होती है
भिंडी की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
वही दूसरा तरीका है आप नर्सरी से पौध ले कर आ सकते हैं जिसका खर्च होगा तकरीबन 12000 रुपये एक एकड़ भूमि में 4000 पौधे लगाए जाते हैं एक पौधे का खर्च होता हैं लगभग 3 रुपये तरबूज की खेती में खेत तयार करने का खर्च होगा 3000 रुपये, बेसल डोज का खर्च होगा 2500 रुपये, mulching paper 7500 रुपये वाटर soluble खाद का खर्च होगा 9000 रुपये, लेबर चार्ज +ट्रांसपोर्ट +स्प्रे का खर्च होगा करीब 20000 रुपये
तरबूज की खेती का पूरा खर्च 50000-55000 इसमे ड्रिप सिंचाई का खर्च अलग से है जों एक बार का ही खर्च होता है
तरबूज की खेती में खाद और उर्वरक :-
प्रति एकड़ दो से तीन टन गोबर की सड़ी खाद का प्रयोग करें। खेत में पानी की मात्रा कम या ज्यादा नहीं होनी चाहिए गोबर की खाद के साथ फास्फोरस, यूरिया, कार्टप, पोटास की उचित मात्रा को मिट्टी में मिलाकर गड्डो में भर दिया जाता है | खेत से कम से कम दो बार खरपतवार निकालना चाहिए| रासायनिक खरपतवारनाशी के रूप में बूटाक्लोर रसायन 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बीज बुआई के तुरन्त बाद छिड़काव करते हैं|
तरबूज की खेती करने का तरीका में अब बात करते हैं उत्पादन की :-
किसान भाईयो अगर आपने सही समय पर बुआई और सही समय पर कीटनाशक का प्रयोग किया है तो कम से कम एक एकड़ मे 25-30 tons तक का उत्पादन मिलेगा अगर average ले कर चले तो 27 ton तक तरबूज का उत्पादन होगा
तरबूज की खेती से आमदनी :-
तरबूज का भाव मंडलियों मे बदलता रहता है कभी भाव 5-10 रुपये तो कई बार तो भाव 2 – 3 रुपये तक भी हो सकता है हम 5 रुपये किलो लेकर चलते हैं तो हमे आमदनी मिली 135000 रुपये हमारी लागत थी 55000 रुपये तो हमे मुनाफा हुआ 80000 रुपये तरबूजे को तोड़ने के बाद 2-3 सप्ताह आराम से रखा जा सकता है । फलों को ध्यान से ले जाना चाहिए । हाथ से ले जाने में गिरकर टूटने का भी भय रहता है
आलू की खेती कैसे करें – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
तरबूज की खेती करने का तरीका य़ह फ़सल ये नहीं कि हर बार इतना ही प्रॉफिट ही अगर फ़सल मे बीमारी लगती है तो उसका सीधा असर आपके उत्पादन पर पड़ेगा लेकिन अगर भाव अच्छा मिलता है और उत्पादन भी ज्यादा होता है तो प्रॉफिट और भी ज्यादा हो सकता है लेकिन 1 एकड़ का खर्च 50000-60000 रुपये ही होगा
Comments on “तरबूज की खेती करने का तरीका, जानिए मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा”