टमाटर की खेती, मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी
नमस्कार किसान भाईयो आज हम बात करेगे टमाटर की खेती करने का सही तरीका जिससे आपका उत्पादन हो सकता है ज्यादा
हर दिन मंडी भाव देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
टमाटर की खेती के लिए मिट्टी :–
टमाटर की खेती आप किसी भी मिट्टी मे कर सकते हैं यानी बलुई दोमट, दोमट मिट्टी, लाल मिट्टी, काली और चिकनी मिट्टी मे भी टमाटर की खेती की जा सकती है
टमाटर की खेती कब की जाती है :-
टमाटर की नर्सरी तैयार करने का सही समय 15 जुलाई से 15 अगस्त, 15 दिसम्बर से 15 जनवरी, या मार्च और अप्रैल मे भी टमाटर की नर्सरी तैयार कर सकते हैं टमाटर की नर्सरी 1 महीने मे तैयार हो जाती है आप tray के माध्यम से नर्सरी तैयार कर सकते हैं जब पौधे की लम्बाई 10 – 12 cm हो जाती है तब इन्हें खेत मे ट्रांसप्लांट कर सकते हैं इसके लिए आप row से row की दूरी 90cm और पौधे से पौधे की दूरी 40-60cm तक हो सकती है
टमाटर की खेती में लागत :-
टमाटर की खेती में एक एकड़ मे आप दो तरीके से टमाटर के पौधे की बुआई कर सकते हैं पहला pro tray में पौधा लगाकर दूसरा आप नर्सरी से सीधे पौध खरीदकर, अगर आप tray मे पौधा तैयार करते तो एक एकड़ मे खर्च 60 ग्राम तक आता है एक पैकेट की कीमत 450-500 रुपये तक होती है मतलब एक एकड़ मे 2800-3000 रुपये तक का खर्च आता है दूसरा tray और compost का खर्च 2200-2500 रुपये तक आएगा
फसलों पर शराब के स्प्रे करने चाहिए या नहीं – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
अगर आप नर्सरी से पौधे लाते हैं तो एक एकड़ मे 8000 पौधे लगते हैं और एक पौधे की कीमत 1.5 रुपये तक होती है मतलब एक एकड़ मे खर्च 12000 रुपये तक का होगा इसलिए आप अपनी पौध tray मे तैयार करके खर्च कम कर सकते हैं
खेत तैयार करने का खर्च 2500-3000 रुपये तक का आता है इसमे आप दो बार हारो और एक बार रूटावेटर का प्रयोग कर सकते हैं देसी खाद का खर्च 3500 रुपये और रासायनिक खाद का खर्च 8000 रुपये तक आएगा टमाटर की खेती मे pest और insect से बचाने के लिए दवाईयां का खर्च करीब 7000-8000 रुपये तक आएगा और इसके अलावा अगर आप mulching पेपर का use करते हैं तो इसका खर्च 8000 रुपये तक होता है
भिंडी की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
टमाटर की खेती में बुआई का खर्च करीब 5000 रुपये और बांस रस्सी का खर्च कम से कम 24000 रुपये तक आएगा इसके अलावा ट्रांसपोर्ट खर्च आएगा 9000-10000 रुपये तक होगा ईन सब खर्च को जोड़कर एक एकड़ मे करीब 78000-80000 रुपये तक की लागत है
टमाटर की खेती में उत्पादन :–
अगर आप सही समय पर बुआई करते हैं और आपका पौधा रोगमुक्त और कीटाणु मुक्त रहता है तो एक पौधे से आप 4-5 किलो तक टमाटर ले सकते हैं अगर आपके 2000 पौधे भी खराब होते हैं तो आपके पास करीब 6000 पौधे बचते हैं मतलब कि एक एकड़ में कम से कम 280-300 क्विंटल तक उत्पादन हो सकता है आपका उत्पादन आपकी मिट्टी और पोषक तत्व पर भी निर्भर करता है
टमाटर की खेती से आमदनी :-
मंडी में टमाटर का भाव बदलता रहता है इस साल टमाटर का भाव 50-60 रुपये तक रहा वही पिछले साल 8-10 रुपये तक रहा अगर हम average भी ले तो 7 रुपये लेते हैं और उत्पादन 280-300 क्विंटल था यानी कि 196000-210000 रुपये तक की आमदनी हो सकती है इसके अलावा आप टमाटर की खेती में मेथी धनिया की खेती भी कर सकते हैं जिससे ज्यादा मुनाफा हो सके आप दोनों रो के बीच मे आप मूली, गाजर की itercroping भी कर सकते हैं
टमाटर की खेती में मुनाफा :-
अब अपने आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी आमदनी हुई थी करीब 196000-210000 रुपये और खर्च आता है 78000 रुपये यानी कि मुनाफा हुआ 125000-132000 रुपये अगर आप पर्सेन्ट निकाले तो करीब 165%-169%तक का मुनाफा होता है
आलू की खेती कैसे करें – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
ज्यादा मुनाफा लेने के लिए आप एक साथ बुआई करने की बजाय खेत को दो हिस्सों मे बाट दे आधे हिस्से को आप पहले बुआई कर उसके 1 महिने बाद दूसरे आधे भाग को ऐेसे आपकी फ़सल ज्यादा दिन तक मंडी मे जाएगी और भाव भी सही मिल सकता है एक टाइम हो सकता है कि ज्यादा भाव ही तो दूसरे बार कम भाव मिले
Comments on “टमाटर की खेती, मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी”