खीरा की खेती कैसे करे जानिए मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा पूरी जानकारी एक एकड़ की पूरी जानकारी
नमस्कार किसान भाईयो खीरा फरवरी महीने की एक अच्छी फ़सल है जिससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है फरवरी महीने मे खीरा लगाने से फ़सल की अच्छी कीमत मिल सकती है आइए जानते हैं एक एकड़ का पूरा डाटा
हर दिन मंडी भाव देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
खीरा की खेती कैसे करे उन्नत किस्म :-
स्वर्ण अगेती, स्वर्ण पूर्णिमा, पूसा उदय, पूना खीरा, पंजाब सलेक्शन, जापानी लौंग ग्रीन, चयन, स्ट्रेट- 8 और पोइनसेट
खीरा की खेती के लिए मिट्टी और समय :-
भारत की जलवायु खीरे के लिए बिल्कुल अनुकूल है इसलिए खीरा पूरे भारत में अच्छी तरह से उगाई जाती है जिसे लगाकर किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अगर सही समय पर उगाई जाए तो दाम भी अच्छे मिलते हैं यानी कि इस फ़सल को अगेति ही लगाना चाहिए
टमाटर की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
खीरे की खेती आप तीनों मौसम में कर सकते हैं गर्मी मे खीरे की खेती फ़रवरी, मार्च, अप्रैल में कर सकते हैं बरसात का सही समय जुलाई अगस्त है सर्दी में october नवम्बर सही समय है खीरे की खेती मे पूरा समय 3 महिने का होता है
खीरा की खेती में लागत :-
कई किसान भाई कह रहे के खीरा की खेती केसे करे लागत कितनी आती है तो जानिए एक एकड़ मे टोटल 700 ग्राम बीज़ लगता है अगर आप हाइब्रिड बीज का प्रयोग करते हैं तो एक 10 ग्राम के पैकेट की कीमत 300 रुपये तक हो सकती है तो पूरे एक एकड़ मे करीब 21000 रुपये तक बीज का खर्च आएगा आप हाइब्रिड बीज का ही उपयोग करे जिससे उत्पादन ज्यादा होता हैं
फसलों पर शराब के स्प्रे करने चाहिए या नहीं – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
खेत की तयारी के लिए आप दो बार हारो और एक रोटावेटर का प्रयोग कर सकते हैं जिसके खर्च करीब 2500-3000 रुपये तक आएगा उसके बाद खीरा की खेती में गोबर का ज्यादा खाद लगता है तो इसका 4000 रुपये तक खर्च होगा, रासायनिक खाद का खर्च 2500-3000 रुपये तक आएग
खीरा की खेती में नुलाई व गुडाई की जरूरत होती है जिसका खर्च 2000-2500 रुपये, कीटनाशक का खर्च होगा करीब 5000 रुपये इसके बाद अगर आप खीरे को बांस पर चढ़ाना चाहते हैं तो बाँस, दागे, तार का खर्च करीब 20000 रुपये तक आएगा खेत से मंडी तक का खर्च आएगा करीब 4500 – 5000 रुपये तो ईन सब को जोड़कर हमारा खर्चा हुआ 60000-65000 रुपये वही अगर mulching paper और ड्रिप irrigation का उपयोग करते हैं तो इसका खर्च अलग से होगा
खीरा की खेती में उत्पादन :-
खीरा की खेती केसे करे अब हम जानते हैं कि खीरा की खेती मे एक एकड़ मे उत्पादन कितना होगा ज्यादा उत्पादन के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखे
1. आप खीरे की सीधी बीजाई न करके सबसे पहले पौध तयार कर ले पौध आप प्रो tray मे कर सकते हैं जब पौध 15 – 20 दिन की हो जाए तब उसका ट्रांसप्लांट खेत में करे
भिंडी की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
2 row से row की दूरी 5 फीट ले और पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट ले आप बाँस लगाकर ही खीरे की खेती करे हालाकि इससे आप खर्च और मेहनत बढ़ेगी लेकिन आपका उत्पादन दो गुना हो जाएगा
एक एकड़ मे उत्पादन कम से कम 15-20 ton तक होता है
खीरे की खेती में आमदनी कितनी होती है :-
खीरा की खेती केसे करे, खीरे से उत्पादन, अब जानते हैं आमदनी खीरे की फ़सल का भाव सीजन के अनुसार अलग अलग होता है जेसे गर्मियों में 20 rs/kg वही बरसात के समय भाव 10-15 रुपये और ठंड के समय तो सिर्फ 5rs /kg ही भाव होता है अगर हम तीनों का average 10rs लेकर चलते हैं तो एक एकड़ मे जब 15 ton खीरा निकला तो उत्पादन हुआ करीब 140000-150000 रुपये तक का उत्पादन हुआ है
आलू की खेती कैसे करें – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
ज्यादा मुनाफे के लिए आप एक एकड़ को दो भागों में बाट ले यानी कि आधे कीलें को पहले बुआई करे उसके 15 दिन बाद बाकी बचे हिस्से की इससे आपकी फ़सल ज्यादा दिनों तक मंडियों में जाएगी और भाव भी सही मिलते रहेगे
खीरा की खेती में मुनाफा :-
खीरा की खेती केसे करे, लागत, उत्पादन के बाद अब देखते हैं कि मुनाफा कितना होता है हमारा शुरुआत मे खर्च था 60000-65000 रुपये और हमारा उत्पादन होता h 150000 रुपये तक तो हमे मुनाफा मिलता है करीब 85000-90000 रुपये तक
इसके अलावा आप मिक्स्ड cropping भी कर सकते हैं खीरे की खेती के साथ मे आप कम समय में तयार होने वाली फ़सल जेसे मेथी, धनिया, पालक आदि लगा सकते हैं रो से रो के बीच मे खाली जगह मे इन फसलों को उगाये
Comment on “खीरा की खेती कैसे करे जानिए मिट्टी, समय, लागत, उत्पादन, मुनाफा पूरी जानकारी ”