करेला की खेती, करेला के रोग, समय, मिट्टी, लागत, उत्पादन, मुनाफा
हर दिन मंडी भाव देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
नमस्कार किसान भाईयो करेला की फसल फ़रवरी महीने में उगाने के लिए एक अच्छी फ़सल है जिसे शुरुआत मे लगाने से अच्छा भाव मिल सकता है इस समय पर करेला लगाने पर य़ह गर्मियों मे तयार हो जाएगा जिसका अगेता भाव मिल जाता है एक एकड़ से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता हैकरेला एक अनोखा कड़वा स्वाद वाला सब्जी हैं.इसके साथ ही इसमें अच्छे औषधीय गुण भी पाये जाते हैं. इसके फलों में विटामिन और खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं.
टमाटर की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
तो आइये जानते हैं करेला की खेती की पूरी जानकारी लागत से लेकर मुनाफे तक
करेला की खेती की उन्नत किस्म :-
पूसा संकर- 1, पूसा हाइब्रिड- 2, पूसा औषधि, पूसा दो मौसमी, हिसार सेलेक्शन, पूसा विशेष, अर्का हरित, प्रिया को- 1,
करेला की खेती का समय और मिट्टी :-
करेला की खेती का सही समय 15 फ़रवरी से 15 मार्च और 15 जून से 15 जुलाई तक का होता है बीज बुआई से कटाई तक 150 दिन लगते हैं यानी कि करेला की खेती की समय सीमा हुई 5 महीने करेला की खेती हालाकि सर्दियो मे भी हो सकती है लेकिन सर्दियो मे पाला गिरने से फ़सल मे नुकसान भी होता है करेला की खेती के लिए अच्छी जल निकासी और 6.5-7.5 ph value के साथ कार्बनिक पदार्थों से भरपूर बलुई दोमट मिट्टी होनी चाहिए.
फसलों पर शराब के स्प्रे करने चाहिए या नहीं – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
करेला की खेती में लागत :-
एक एकड़ खेत में बीज लगता है करीब 500 ग्राम और एक अच्छे उच्च क्वालिटी हाइब्रिड बीज की कीमत होती है तकरीबन 190-200 रुपये जो 10 ग्राम की packing मे आता है तो एक एकड़ मे बीज का खर्च हुआ 9500-10000 रुपये
भिंडी की खेती कैसे करे – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
करेला की खेती में गोबर की खाद, pesticide का खर्च आता है 10000 रुपये उससे पहले खेत तयार करने का खर्च आता है करीब 2500 रुपये, करेला की खेती में निराई व गुड़ाई की आवश्यकता होती है जिसका खर्च करीब 2500-3000 रुपये तक का होता है जब हमारी करेला की खेती फ़सल 35-45 दिन की होती है
तो उसके बाद उसे बांस पर चढाने की जरूरत होती है जिसमें बांस, तार और रस्सी का खर्च करीब 25000-30000 रुपये तक आता है करेला की खेती खेत से मंडी तक पहुचाने का खर्च आएगा 5000 रुपये अगर आप mulching paper का उपयोग करते हो तो उसका खर्च आता है 7500 – 8000 रुपये तो एक एकड़ में लागत होती है करीब 55-60 हजार रुपये
करेला की खेती में रोग कोन से लगते हैं :-
माहु कीट पीले रंग का होता है और य़ह पत्तों को चुसकर फ़सल को खराब कर देता है पाउडरी रोग य़ह के virus का रोग है जिसमें पत्ते सफेद हो जाते हैं और बाद में पीला होकर गिर जाती है रेड bitle कीट इसकी सुडी जड़ों को खराब कर देती है
करेला की खेती में उत्पादन :-
करेला की खेती में बीज बोने से 65-70 दिन बाद उत्पादन शुरू हो जाता है करेला की खेती करीब 3 महिने तक चलती है जिसमें 90 क्विंटल उत्पादन होता है लेकिन अगर आप सही कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं और अच्छे से बंधाई करते हैं तो उत्पादन 110 क्विंटल तक भी पहुंच सकता है तो हम average यानी 100 क्विंटल लेकर चलते हैं किसान भाईयो उत्पाद मिट्टी की गुणवत्ता मौसम पर भी निर्भर करता है
करेला की खेती से आमदनी :-
करेला का भाव मंडियों में करीब 19-20 रुपये तक रहता है तो हम averge लेकर चले तो 15 रुपये के हिसाब से 100 क्विंटल फ़सल पर आमदनी होती है करीब 150000 रुपये तो अब हमारा खर्च हुआ था 55-60 हजार रुपये तो मुनाफा होता है 90-95 हजार रुपये
आलू की खेती कैसे करें – यहाँ पर क्लिक करके पूरा देखे
अगर मान लीजिए किसी कारण हमारी फ़सल खराब हो जाती है तो उसका नुकसान की भरपाई के लिए हमे उसमे मिक्स्ड cropping करनी चाहिए दो रो के बीच खाली पड़े जगह में हम मेथी, धनिया, पालक की फ़सल की बुआई कर सकते हैं जो 30-40 दिनों मे तयार हो जाती है
Comment on “करेला की खेती, करेला के रोग, समय, मिट्टी, लागत, उत्पादन, मुनाफा”