#मौसम_अलर्ट: हरियाणा पर मौजूद चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से कोल्ट बेल्ट पर हो रहा गरजदार बादलो का निर्माण, जल्द ही हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, गुड़गांव, मथुरा में होगी आँधी-बारिश की गतिविधियां:
उत्तर भारत में पिछले हफ्ते आए WD के कारण आँधी-बारिश की गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, पुर्वी राजस्थान, दिल्ली व उत्तरप्रदेश में देखने को मिली थी।
अब WD तो आगे निकल गया है मगर उसके कारण जो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर विकसित हुआ था वह अभी भी हरियाणा पर सक्रीय बना हुआ है। साथ ही एक ट्रफ उत्तर-पश्चिमी हरियाणा से लेकर असम तक दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल पर से गुजर रही है। जिसके कारण ट्रफ के आसपास के इलाकों में बादलो में फुटाव देखने को मिल रहा है।
अभी सिरसा, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी, नूह, पलवल, हनुमानगढ़, पुर्वी चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ पर लगातार बन रहे हैं। कुछ जगहों पर गरज़ व हवाओँ के साथ हल्की बारिश-बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है।
अगले कुछ घण्टो में हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूह, पलवल, झज्जर, गुड़गांव औऱ फरीदाबाद जिले में आँधी औऱ गरज़-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां बिखरे तौर पर दर्ज की जाएगी।
पंजाब के अबोहर, मलोट, भटिण्डा, तलवंडी साबो, मानसा, सरदूलगढ़, बुधलाडा तहसील में भी बादलवाही व कहि-2 गरज़ औऱ आँधी के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर (सादुलशहर, विजयनगर, सूरतगढ़) हनुमानगढ़ (सँगरिया, पीलीबंगा, टिब्बी, हनुमानगढ़, रावतसर, नोहर, भादरा), चूरू (तारानगर, चूरू, राजगढ़), पुर्वी झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ औऱ चित्तौड़गढ़ जिले में बादलो की आवाजाही के बीच कही-2 गरज़ औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की जाएगी।
बीकानेर औऱ चूरू पर लगातार बादलो का बनना जारी है। शाम तक घड़साना, रावला, खाजूवाला, छतरगढ़, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर, कोलायत, बज्जू, सरदारशहर, सुजानगढ़, रतनगढ़, बीदासर, लाडनूं तहसील क्षेत्र में हल्की आँधी-बारिश की कार्यवाही देखने को मिल सकती है।
उत्तरप्रदेश के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद जिले में बादलवाही व आँधी के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की सम्भावना है।