आज का मंडी भाव, रूस यूक्रेन के युद्ध से बाजार में मन्दी, सरसों मे बड़ी गिरावट
नमस्कार किसान भाईयो आज मंडलियों से कोई अच्छी खबर देखने को नहीं मिल रहीं हैं वही सरसों सरसों के भाव भी भारी गिरावट आ गयी है किसान भाईयो अभी हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान के इलाक़ों मे बारिश आयी हुई है और कई जगह ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकशान भी पहुंचे हैं आज नरमा और ग्वार के भाव मे कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है वही कपास के भाव भी अब कम हो गए हैं जिसका मुख्य कारण है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जिससे आयात निर्यात पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है रूस और यूक्रेन के युद्ध से कई देशों से आवागमन बंद हो गया है जिससे भारत में निर्यात में काफी कमी आयी है
किसान भाईयो आइए जानते हैं हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडलियों के ताजा भाव :-
ऐलनाबाद अनाज मंडी भाव: हरियाणा मंडी भाव today
- नरमा का ताजा भाव 10041 रुपये,
- कपास का ताजा भाव 8160 रुपये,
- ग्वार का भाव 5265 रुपये,
- सरसों का भाव 7030 रुपये,
- कनक का भात 1931 रुपये
- मूंग का भाव 6100 रुपये,
- मुगफली का मंडी भाव 4733 रुपये
सिरसा मंडी भाव:हरियाणा मंडी भाव today
- नरमा का ताजा भाव 10071 रुपये,
- देशी कपास का भाव 7950 रुपये,
- सरसों का भाव 7020 रुपये,
- गुवार का भाव 5551 रुपये,
आदमपुर मडी में आज: हरियाणा मंडी भाव today
- सरसों का भाव 7110 रुपये ,
- ग्वार का भाव 5530 रुपये
- नरमा बोली भाव 9920 रुपए
श्री गंगानगर अनाज मंडी भाव: राजस्थान मंडी भाव today
- नरमा का ताजा भाव 9895 रुपये,
- देशी कपास का भाव 8000 रुपये,
- पुराना ग्वार का भाव 5458 रुपये,
- चना का भाव 4698 रुपये,
- सरसों का भाव 6620 रुपये,
- मूंग का भाव 6340 रुपये.
रावतसर अनाज मण्डी भाव: राजस्थान मंडी भाव today
- नरमा बोली भाव 9960 रुपये,
- ग्वार का ताजा भाव 5630 रुपये,
- मूंग का भाव 6530 रूपये,
- कनक का भाव 2031 रुपये
हनुमानगढ़ मंडी में आज: राजस्थान मंडी भाव today
- नरमा का मंडी भाव 10210 रुपये,
- ग्वार का भाव 5375 रुपये
रायसिंहनगर अनाज मंडी भाव:
- नया मूंग का भाव 6361 रुपये,
- नरमा का मंडी भाव 10049 रुपये,
- चना का भाव 4400 रुपये,
- गेहूं का भाव 2000 रुपये,
- नई सरसों का भाव 6120 रुपये,
- ग्वार का भाव 5672 रुपये.
पीलीबंगा कृषि उपज मण्डी:-
- नरमा का भाव 10080 रुपए,
- ग्वार का भाव 5200 रुपए,
- मूंग का भाव 5500 रूपए
नोहर अनाज मण्डी भाव:
- चना का भाव 4810 रुपये,
- मोठ का भाव 6755 रुपये,
- सरसों का भाव 7101 रुपये,
- ग्वार का भाव 5533 रुपये,
- कपास का ताजा भाव 8100 रुपये,
- मूंगफली 37 नः का भाव 5272 रुपये,
- देशी मूंगफली का भाव 5825 रूपये,
नोखा कृषि मंडी के भाव:
- मोठ का भाव 7000 रुपये,
- मूंग का भाव 6700 रुपये,
- ग्वार का भाव 5650 रुपये,
- मूंगफली का भाव 5900 रुपये,
- चना का भाव 4500 रुपये,
- गेहूँ का भाव 2150 रुपये
भवानी मंडी भाव:
- चना का भाव 4500 रुपये,
- सोयाबीन का भाव 7400 रुपये,
- सरसों का भाव 6750 रुपये,
रामगंज मंडी :-
- चना का भाव 4500 रुपये,
- नई सरसा का भाव 7150
- उड़द का भाव 5500 रुपये,
खाद्य तेलों एवं तिलहन की कीमतों में आई भारी गिरावट से घरेलू बाजार में सरसों के भाव 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल घट गए।शिकागों में इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग में सोयाबीन, सोया तेल और मील के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। रूस- यूक्रेन विवाद के चलते गुरुवार को खाद्य तेलों में आई बड़ी तेजी शुक्रवार को वापस लौट गई। सरसों और सोयाबीन के भाव फिर से अपने मूल स्तर पर आ गए। इसलिए इन तेलों में भी गिरावट दिखाई दी।
खाद्य तेल लेकर भारत के लिए रवाना होने वाले कई जहाज पोर्ट पर फंस गए हैं। इनमें लगभग साढ़े तीन लाख टन से अधिक का माल बताया जा रहा है। रूस यूक्रेन संकट के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से दालों का आयात महंगा होगा जिससे घरेलू बाजार में शुक्रवार को अरहर, उड़द के साथ ही मसूर और चना एवं काबुली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।