आज का मंडी भाव, नरमा पहुँचा 11000 के पास, सरसों की आवक मे मन्दी
नमस्कार किसान भाईयो बात करते हैं के नरमा के भाव की to नरमा का भाव मे 100-200 रुपये तक की तेजी देखने को मिल रहीं हैं सभी मंडलियों मे नरमा का भाव बढिया मिल रहा है अगर भाव ऐेसे ही बढ़ते रहे तो नरमा 11000 को दोबारा पार कर लेगा
सरसों की बात करे तो किसान भाईयो सरसों की आवक मे अभी भी कोई तेजी नहीं आयी है वही पुरानी सरसों भी किसानों के पास खत्म हो गयी ऐेसे मे अब 10-15 दिन बाद नई सरसों के आने से भाव मे बदलाव देखने को मिल सकता है
आइये जानते हैं हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडलियों के ताजा भाव –
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव:
• नरमा का मंडी भाव 10470 रुपये,
- देशी कपास का भाव 8250 रुपये,
• सरसों का ताजा भाव 6851 रुपये,
• ग्वार का भाव 6030 रुपये,
- बाजरी का भाव 1800 रुपये,
आदमपुर मंडी में भाव :
• गवार का भाव 5941 रुपये,
• सरसों का भाव 7331रुपये
• नरमा का भाव 10170 रुपये
सिरसा अनाज मंडी भाव:
• नरमा का मंडी भाव 10441रुपए,
• देशी कपास का भाव 8021 रूपए,
• ग्वार का भाव 5977 रुपए,
सिवानी अनाज मंडी भाव:
• ग्वार का ताजा भाव 6151 रुपये,
- मोठ का भाव 5720 रुपये,
• चना का भाव 4920 रुपये,
• मूंग का भाव 6230 रुपये,
• सरसों का भाव 7000 रुपये,
- नरमा का ताजा भाव 9440 रुपये,
• देशी कपास का भाव 7750 रुपये
अनुपगढ़ मंडी में भाव
- नरमा का ताजा भाव 11220 रुपये,
भट्ट मंडी में भाव :
• सरसों का ताजा भाव 7320 रुपये
गोलूवाला मंडी का ताजा भाव:
• नरमा का ताजा भाव 11130 रुपये,
• ग्वार का ताजा भाव 5940 रुपये,
- मूंग का भाव 6330 रुपये,
केसरीसिंहपुर अनाज मंडी बोली भाव:
- गवार का ताजा भाव 6020 रुपये,
• नरमा का ताजा भाव 10940 रुपये
सादुलपुर (चुरू) मंडी भाव :
- गआर का भाव 6090 रुपये,
• चना का भाव 4825 रुपये,
• मूंग का भाव 6440 रुपये,
• मोठ का भाव 5701 रुपये,
• बाजरा का भाव 1851 रुपये,
रायसिंहनगर अनाज मंडी भाव:
• सरसों का भाव 7131 रुपये,
• मूंग का ताजा भाव 6360 रुपये,
• नरमा का ताजा भाव 10720 रुपये,
- ग्वार का भाव 6300 रुपये,
श्री गंगानगर मण्डी का भाव:
• नरमा का ताजा भाव 10630 रुपये,
• कपास का ताजा भाव 8126 रुपये,
• नया ग्वार का भाव 6081 रुपये,
• पुराना ग्वार का भाव 5780 रुपये,,
• चना का भाव 4701 रुपये,
• सरसों का भाव 7182 रुपये,
• मूंग का भाव 6616 रुपये.
बीकानेर अनाज मण्डी का भाव :
- चना का जन 4750 रुपये
• मुंग का भाव 6400 रुपये,
• मोठ का भाव 6000 रुपये,
• मूंगफली का ताजा भाव 5500 रुपये,
• ग्वार का भाव 6050 रुपये का
केकड़ी मंडी का भाव :
• चना का भाव 4550 रुपये + 50,
• उड़द का भाव 6400 रुपये,
• मुंग का भाव 6850 रुपये,
- ग्वार का भाव 5500 रुपये,
- पुरानी सरसों का भाव 7050 रुपये,
• नई सरसों का भाव 6500 रुपये,
संगरिया कृषि मंडी भावः
• नरमा का ताजा भाव 10550 रुपये
- ग्वार का भाव 6060 रुपये
• सरसों का भाव 7075 रुपये
नोहर अनाज मंडी का भाव
- सरसों का ताजा भाव 6850 रुपये,
- मोठ का भाव 6601 रुपये,
• चना का भाव 4841 रुपये,
• ग्वार का भाव 6131 रुपये,
- मूंग का ताजा भाव 7000 रुपये,
- कपास का भाव 7765 रुपये,
• मूंगफली 37 नः का भाव 5200 रुपये,
किसान भाईयो मंडियों मे भाव लगातर बदलता रहता है आप से निवेदन है कि की जब भी आप मंडियों मे फ़सल लेकर जाए तो भाव को तसल्ली जरूर कर ले