13-02-2022 आज का ताजा मंडी भाव, नरमा मे तेजी बरकरार, सरसों की आवक हुई तेज
नमस्कार किसान भाईयो आज भी नरमा के भाव मे तेजी देखने को मिल रहीं हैं हालाकि मंडलियों मे 50-100 रुपये के भाव मे ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन नरमा के भाव मे तेजी बनी हुई है सरसों की बात करे तो अभी मंडलियों मे नई सरसों की आवक शुरू हुई है जिन भी किसान भाईयो के पास पुरानी सरसों बची हुई हैं वो अपनी सरसों को निकाल ले तो अछा हैं आगे भाव मे बदलाव देखने को मिल सकता है
आइए जानते हैं ताजा भाव हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडलियों के नरमा, ग्वार, सरसों, मूँगफली, मूंग, चना, कपास के भाव –
सिवानी अनाज मंडी का भाव :-
• ग्वार का मंडी भाव 6071 रुपये,
- मूंग का भाव 6210 रुपये,
- मोठ का भाव 5720 रुपये,
• चना का भाव 4940 रुपये,
- सरसों का मंडी भाव 6930 रुपये,
- नरमा का मंडी भाव 9420 रुपये,
•देशी कपास का भाव 7730 रुपये,
सिरसा अनाज मंडी भाव:
• नरमा का ताजा भाव 10315 रुपये,
- सरसों का ताजा भाव 7221 रुपये,
• ग्वार का मंडी भाव 5840 रुपये,
ऐलनाबाद मंडी का भाव:
- नरमा का भाव 10240रुपये,
• कपास का भाव 8051 रुपये,
• सरसों का मंडी भाव 6801 रुपये,
• ग्वार का भाव 6030 रुपये,
• कनक का भाव 1960 रुपये,
• मूंग का भाव 6020 रुपये,
- मूगफली का भाव 3511 रुपये.
आदमपुर मंडी में भाव :
• नरमा का बोली भाव 10170रुपये,
• गवार का भाव 5860 रुपये,
• सरसों का भाव 7351 रुपये
अनूपगढ़ मंडी में भाव :
• नरमा का ताजा भाव 10820 रुपये,
केसरीसिंहपुर मंडी में भाव :-
• नरमा का मंडी भाव 10770 रुपये,
हनुमानगढ़ मंडी में भाव :
• नरमा का ताजा भाव 10370 रुपये,
पीलीबंगा मंडी में भाव :
• नरमा का मंडी भाव 10451 रुपये,
बरवाला मंडी में आज:
• नरमा का ताजा भाव 10010 रुपये,
नरवाना मंडी में आज:
• नरमा का ताजा भाव 10091 रुपये,
संगरिया मंडी में भाव:
• नरमा का ताजा भाव 10521 रुपये,
श्री गंगानगर अनाज मण्डी भाव :
• नरमा का ताजा भाव 10510 रुपये
• सरसों का भाव 7111 रुपये
- मूंग का भाव 6415 रुपये ,
• ग्वार का भाव 5981 रुपये ,
• चना का भाव 4561 रुपये ,
रायसिंहनगर अनाज मंडी भाव :
• सरसों का ताजा भाव 7441 रुपये,
• नया मूंग का भाव 6271 रुपये,
• नरमा का ताजा भाव 10510 रुपये,
• ग्वार का भाव 6251 रुपये
गोलूवाला अनाज मंडी का भाव:
• नरमा का मंडी भाव 10751 रुपये,
• ग्वार का भाव 5950 रुपये,
• मूंग का भाव 6200 रुपये,
सादुलशहर मंडी में भाव :
• नरमा का ताजा भाव 10441 रुपये,
- गुवार का रेट 5852 रुपये,
• मूंग का रेट 6249 रुपये,
पीलीबंगा अनाज मंडी में आज
• नरमा का भाव 10461 रुपये
• ग्वार का भाव 5731 रुपये
सादुलपुर (चुरू) अनाज मण्डी भाव :
• ग्वार का भाव 6050 रुपये /क्विटल,
• चना का भाव 4770 रुपये/क्विटल,
- मूंग का भाव 6151 रुपये/क्विटल,
श्रीमाधोपुर मंडी के भाव आज :
• ग्वार का भाव 5871 रुपये,
• नया बाजरा का भाव 1860 रुपये,
- मूंगफली का भाव 6750 रुपये,
नोहर अनाज मण्डी का भाव :
• ग्वार का भाव 6020 रुपये,
• चना का भाव 4751रुपये,
- सरसों का ताजा भाव 6830 रुपये,
- मूंग का भाव 6440 रुपये,
- मोठ का भाव 6550 रुपये,
• बाजरी का भाव 1920 रुपये,
- कपास का भात 8060 रुपये
केकड़ी मंडी का भाव :
• चना का भाव 4520 रुपये,
- ग्वार का भाव 5370 रुपये,
- जीरा का भाव 18000 रुपये,
• पुरानी सरसों का भाव 7200 रुपये,
• नई सरसों का भाव 6500 रुपये,
बीकानेर अनाज मंडी भाव :
• चना बिल्टी का भाव 4800 रुपये,
• चना का भाव 4700 रुपये,
• मुंग का भाव 6400 रुपये,
- मूंगफली का भाव 5700 रुपये,
• ग्वार का भाव 6020 रुपये क्विंटल.
किसान भाईयो आपको हम एकदम सही भाव बताते हैं लेकिन फिर भी किसान भाईयो मंडियों के भाव लगातर घटते बढ़ते रहते हैं आपसे निवेदन है कि अपनी फ़सल को मंडी मे ले जाने से पहले भाव की तसल्ली जरूर कर ले
मंडी भाव update के लिए join करे telegram channel – Click here